रायपुर. आमतौर पर कहर बरपाती गर्मी में जहां लोग घरों से निकलने पर भी 10 बार सोचते हैं इतनी गर्मी में 43-44 डिग्री सेल्सियस पर हमारे ट्रैफिक के जवान, यातायात पुलिस के साथी भरी गर्मी में एक जैसे खड़े होकर अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनता की सेवा में लगे रहते हैं।
कांग्रेस पार्टी के पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर यातायात पुलिस के साथियों को छतरी, टावेल एवं पानी की बोतल दिए। जिससे वे भरी धूप में छतरी लगा कर लोगों की सेवा कर सके।
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथी निरंतर धूप और कहर बरपाती गर्मी पर खड़े होकर लोगो को यातायात के नियम पालन समझाते हुए उनकी जान की रक्षा करते है जो अपने जान की परवाह नही करते। अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हुए लोगो को सजग करते रहते है।
आज अक्षय तृतीया किसी शुभ काम की शुरुवात की जाती है हम सब साथियो ने अक्षय तृतीया के दिन इस काम की शुरुवात करते हुए फाफाडीह चौक,भारतमाता चौक,कालीबाड़ी चौक,सदर बाजार,जयस्तंभ चौक एवं विभिन्न चौक पर ड्यूटी में तैनात ट्रैफिक पुलिस के साथियो को छतरी,टॉवेल एवं पानी की बोतल दिए। जिससे इन्हें किसी प्रकार का डिहाइड्रेशन न हो।
आज के इस अवसर पर पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विमल गुप्ता,दिब्यकिशोर निआल ,शिवश्याम शुक्ला,राजेश बघेल,वेदप्रकाश कुशवाह,पुनीत कलश,कामत साहू,रोशन श्रीवास एवं काँग्रेस के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुए।