
रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक बार ईडी की टीम सक्रिय हो गई हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही प्रदेश में ईडी की टीम आ धमकी हैं। मिली जानकारी के अनुसार, राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल के घर ईडी ने दबिश दी हैं। ईडी की टीम मनोज अग्रवाल के खम्हारडीह के बेनियान ट्री स्थित आवास पर पहुंची हैं। वही इस खबर के बाद कई और लोगों में हड़कंप मचा हुआ हैं। सूत्र बताते हैं कि कई नेता और कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी छापा मार सकती हैं।
