
रायपुर। नगर निगम मतगणना की छठवें चरण की गिनती के बाद यहां 340289 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें मीनल चौबे (भाजपा):210660, दीप्ति दुबे (कांग्रेस):109221 को वोट मिले। इस हिसाब से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे को 101439 मतों से आगे हो गई है।











