छत्तीसगढ़ / BJP लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने चरणस्पर्श कर मांगा मोतीलाल वोरा से आशीर्वाद
दुर्ग। देश सहित प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार चरम पर है। चुनावी माहौल में पार्टियों के प्रचारकों और उम्मीदवारों की एकदूसरे पर छीटाकंशी सुनने को मिल रही है। ऐसे में दुर्ग में बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने प्रजातंत्र की मिसाल पेश की है। उन्होंने बुधवार को वरिष्ठता को सम्मान दिया और कांग्रेस के सीनियर लीडर मोतीलाल वोरा के चरणस्पर्श कर आशीर्वाद मांगा।
दुर्ग में आज महावीर जयंती पर रैली का आयोजन किया गया। वहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल भी वहां पहुंचे। रैली में मोतीलाल वोरा को देखकर सहज ही विजय बघेल ने अभिवादन कर चरणस्पर्श किया और आशीर्वाद प्राप्त किया। बता दें कि इससे पहले विजय बघेल ने नामांकन दाखिला के दौरान कलेक्टरेट में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के चरणस्पर्श कर आशीवार्द लिया था।