रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद रमेश बैस ने बुधवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता लेकर कहा कि जातिगत राजनीति को हमारा कभी समर्थन नहीं है। हम पार्टी की राजनीति करते हैं और पार्टी ने जो काम दिया है, उसे पूरी इमानदारी के साथ निभाया है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद सबसे पहले मैंने छत्तीसगढ़ का निर्माण करवाया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बैस ने कहा कि टिकट कटने से मैं नाराज नहीं हूं। मैं पार्टी का एक छोटा-सा कार्यकर्र्ता हूं। मैं लगातार जनता के बीच रहा और सात बार भाजपा से सांसद बना। इस वर्ष चुनाव में छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर परिवर्तन किया गया है। हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा कि रायपुर से अपना प्रत्याशी सुनील सोनी भारी बहुमत से जीत रहे हैं। सांसद रमेश बैस ने अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मेरे कार्यकाल में रेलवे स्टेशन को मॉडल बनाया गया है। एम्स अस्पताल खुलवाया गया। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया गया। रायपुर में कई नई ट्रेनों की शुरुआत की गई। इसके अलावा और भी विकास और निर्माण कार्य हुए हैं।
