रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार की दोपहर 3 बजे 7 किमी दूर सूमाभाटा मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिए बिना तंज कसते हुए कहा कि कहा कि कांग्रेस की राजनीति सिर्फ एक परिवार के आसपास घूम रही है और इस नामदार परिवार में ज्यादातर लोग जमानत पर हैं । उन्होंने जोड़ा-छग में भी कुछ ऐसी ही स्थिति है। उन्होंने बहुत स्पष्ट तो नहीं कहा पर तीखे स्वर में कहा कि प्रदेश हो या देश कांग्रेस में ज्यादातर लोग जमानत पर हैं। केंद्र में हमारी सरकार आते ही ऐसे सारे लोग जेल की सीखचों के पीछे होंगे। कांग्रेस व महामिलावटी गठबंधन की नींद उड़ी हुई है और ये लोग मोदी को तरह तरह की गाली देकर अपमानित करने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्षी जिनके नाम में मोदी लगा है, उन्हें वे चोर कह रहे हैं। उन्होंने पूछा- ये राजनीति का कौन सा स्तर है। उन्होंने पूरे समाज को गाली दी और आपके इस चौकीदार को नीचा दिखाने में लगे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तुगलक रोड, चुनाव घोटाला, बोफोर्स घोटाला, अखबार निकालने के लिए दी गई जमीन में किए गए हजारों करेाड़ के घोटाले के साथ साथ देश की सुरक्षा में दलाली व घेाटाले का आरेाप लगाया। मोदी के बाद सभा को केवल पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने संबोधित किया। उन्होंने शौचालय निर्माण, आयुष्मान योजना और 14वें वित्त आयोग की राशि 32 से 42 प्रतिशत करने का उल्लेख कर कहा कि मोदी सरकार ने जनता के हित में फैसले लिए जबकि कांग्रेस केवल परिवारवाद तक सीमित रही। सिंह ने कहा कि 55 साल के कांग्रेस शासन पर 5 साल की मोदी सरकार भारी है, जिससे भारत को नई शक्ति नई दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में हम 1 सीट कम जीते थे इस चुनाव में 11 की 11 लोकसभा की सीटें लेंगे। इसके लिए हर कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है। मंच पर जनता का अभिवादन स्वीकार करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व डाॅ. रमन सिंह सहित भाजपा के अन्य नेता। खुमरी व 30 किलो की फूलों की माला से किया मोदी का स्वागत कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत नागर व खुमरी व 30 किलो फूल की बड़ी माला से किया गया। इस दौरान उनके साथ मंच पर रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी सुनील सोनी, जांजगीर चांपा के प्रत्याशी गुहाराम अजगले, बिलासपुर प्रत्याशी अरूण साव के अलावा रमेश बैस, राजेश मूणत, बृजमोहन अग्रवाल, सरोज पांडेय, गौरीशंकर अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विधायक शिवरतन शर्मा ने किया।
source by DB