
1951 से 2024 बैच के स्टूडेंड ने मिलकर किया समस्त शिक्षकों और छात्रसंग अध्यक्ष का सम्मान विधायक और संसद ब्रिज मोहन अग्रवाल, सुनील सोनी, देवजी पटेल, विकास उपाध्याय, इदरीश गांधी ने किया सम्मानित उपस्थिति 1992-1995 बैच के शेख जावेद, एप्पल सोनी, शरद मोहता, अमान खान, जितेश मल, असद खान ने किया आयोजन का संयोजन समस्त शिक्षकों को स्मृति चिन्ह और चांदी के सिक्कों से किया गया सम्मानित सांस्कृतिक कार्यक्रम और गानों पर जमकर थिरके समस्त बैच के स्टूडेंट अलविदा न कहो कि ग़ज़ल और एक कॉलेज की लड़की है जैसे गानों पर खूब थिरके अंतिम विदाई के गाने चलते चलते से सभी भावुक हो उठे.
