मोहला मानपुर। मानपुर थाने के अंतर्गत ग्राम मेढ़ा-डब्बा के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है। घटना सुबह करीब 10.30 बजे की है। नक्सल आपरेशन के मोर्चे पर डटे जीएन बघेल ने बताया कि हमले में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
घटना के दौरान आईटीबीपी की टीम सर्चिंग पर थी जो कि पूरी तरह सुरक्षित है। उल्लेखनीय है कि आज राजनांदगांव, कांकेर एवं महासमुन्द में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। ब्लास्ट को चुनाव के बीच दहशत फैलाने से जोड़कर देखा जा रहा है।