बालोद। लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने आदेश जारी कर 9 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इसी प्रकार अस्वस्थ होने का आवेदन प्रस्तुत कर निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने पर 17 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर मेडिकल बोर्ड से प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने कहा गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है, उसमें चैन सिंह रावटे उच्च शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरेगाॅव, अनुज कुमार चुरेन्द्र प्रधानपाठक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा, अमृत राव गजभिये प्रधानपाठक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा, डुगरूराम साहू उच्च वर्ग शिक्षक कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुरूर, सूर्यकांत पटेल सहायक शिक्षक (पंचायत) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी, बनवासी राम नेताम सहायक शिक्षक (पंचायत) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी, जगदेव राम ठाकुर सहायक शिक्षक (टीएलबी) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा, मन्नूलाल ठाकुर शिक्षक (ईएलबी) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डीलोहारा और अश्वनी कुमार पद्माकर सहायक शिक्षक (टीएलबी) कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डौण्डी शामिल हैं।
इन 17 अधिकारी-कर्मचारियों को हुआ नोटिस जारी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू द्वारा जिन अधिकारी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, उसमें दिनेश कुमार बधे सहकारिता विस्तार अधिकारी, कामता प्रसाद साहू उच्च वर्ग शिक्षक, हेमनाथ कुर्रे प्रधानपाठक, रोमन सिंह खरे व्याख्याता (एलबी), ओमशंकर निषाद सहायक शिक्षक (एलबी), लक्ष्मीनाथ ठाकुर व्याख्याता, विकास शर्मा सहायक शिक्षक (एलबी), संतोष राव कृदत्त सहायक शिक्षक पंचायत, निर्मल कुमार साहू स्टोर क्लर्क पीएचई, रमेश कुमार इंदौरिया व्याख्याता, गैंदलाल साहू सहायक शिक्षक (एलबी), चोवाराम ठाकुर शिक्षक (एलबी), स्वपन कुमार जेना व्यायाम शिक्षक, तरूण कुमार निर्मलकर सहायक शिक्षक (एलबी), नेत्राजन सिंह परमार सहायक शिक्षक (पंचायत), पंकज वैष्णव सहायक शिक्षक (टीएलबी) और रामाधीन नेताम सहायक ग्रेड-03 शामिल हैं।
source by cga