छत्तीसगढ़राजनीती

पूर्व CM डॉ. रमन सिंह बोले-छत्तीसगढ़ में भाजपा निर्णायक बढ़त बना चुकी है

छत्तीसगढ़ : रायपुर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर हुए मतदान को केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की दोबारा सरकार बनाने के लिए जनता की सहमति का प्रतीक बताते हुए कहा है कि बस्तर के मतदान में भाजपा ने बढ़त बनाई और आज कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा चुनाव के मतदान का रुझान यह स्पष्ट कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा निर्णायक बढ़त बना चुकी है और देश में भी पहले चरण के साथ ही दूसरे चरण में भी जनता ने देश के विकास और स्वाभिमान को बरकरार रखने के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अपना पुराना रिकॉर्ड कायम रखते हुए भाजपा को पिछले लोकसभा चुनाव जैसी सफलता दिलाएगी। डॉ. रमन ने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस झूठ के सहारे सत्ता में आई लेकिन 3 माह में ही यह साफ हो गया है कि कांग्रेस की सरकार ने जनता के साथ वादाखिलाफी किया और सत्ता में आते ही जनता के हितों के खिलाफ काम करना शुरू कर दिया।

जबकि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने यूपीए शासन काल में छत्तीसगढ़ की घनघोर उपेक्षा के घाव को भरने की भरपूर कोशिश की। मोदी जी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को इतना सहयोग मिला, जितना कांग्रेस के शासनकाल में आजादी के बाद से 2014 के बीच कभी नहीं मिला। जब 2014 में मोदी जी ने देश की कमान संभाली तब राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने मिलकर छत्तीसगढ़ को विकास के गढ़ में तब्दील किया।

छत्तीसगढ़ में जो विकास दिखाई पड़ता है
आज छत्तीसगढ़ में जो विकास दिखाई पड़ता है हर घर में उजाला है, माताओं बहनों को निस्तार के लिए खुले में नहीं जाना पड़ता और ना ही चूल्हे के धुएं का सामना करना पड़ता तो यह मोदी जी की ही देन है। डॉ. सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना छत्तीसगढ़ से ही लांच की लेकिन जनता ने यह देख लिया है कि कांग्रेस ने सरकार में आते ही लोगों की जान से खेलने की राजनीति अपनाई और स्मार्ट कार्ड से लेकर आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं पर ग्रहण लगा दिया।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेसी वादाखिलाफी से परेशान होकर अवसर की तलाश में है और लोकसभा चुनाव में जनता को यह अवसर मिल गया है कि वह झूठे वादे करके वोट लूटने वाली कांग्रेस को सबक सिखाएं। डॉ. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को माफ ना करने का मन बना चुकी है और इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस खाता भी खोल ले तो यह उसके लिए बहुत बड़ी बात होगी।

source by cga

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button