छत्तीसगढ़
BJP प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे का रोड शो और जनसंपर्क कल
कोरबा। कल 20 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिनंद दुबे का रोड शो व जनसम्पर्क सीतामणी चौक से शाम 4 बजे प्रारंभ होकर सीएसईबी चौक तक आयोजित है। वे इस अवसर पर आमजनों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करेंगे।