रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस की देशव्यापी ‘न्याय’ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार प्रचार वाहन को राजधानी रायपुर से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित ‘न्याय’ योजना में कहा गया है कि इस योजना से देश की जनता को 6000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होगा जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ होगा। इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्रीद्वय महेन्द्र छाबड़ा, अरूण भ्रदा, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, सचिव सलाम रिजवी, सुरेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे। प्रचार वाहन 19 अप्रैल को राजीव भवन रायपुर से भनपुरी पेट्रोप पंप चौक, बीरगांव-बंजारी धाम, धरसींवा, सिमगा, तिल्दा, खरोरा, संडी, पलारी, बलौदाबाजार व भाटापारा पहुंचेगा। 20 अप्रैल को भाटापारा, हिर्री, चकरभाठा, बिलासपुर, चांपा, सक्ती और 21 अप्रैल को रायगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, कोतबा, कुनकुरी, दुलदुला व जशपुर पहुंचेगा।
