रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस की देशव्यापी ‘न्याय’ योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार प्रचार वाहन को राजधानी रायपुर से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने झंडा दिखाकर रवाना किया। अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा घोषित ‘न्याय’ योजना में कहा गया है कि इस योजना से देश की जनता को 6000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होगा जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ होगा। इस अवसर पर प्रदेश के महामंत्रीद्वय महेन्द्र छाबड़ा, अरूण भ्रदा, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, सचिव सलाम रिजवी, सुरेन्द्र वर्मा आदि उपस्थित थे। प्रचार वाहन 19 अप्रैल को राजीव भवन रायपुर से भनपुरी पेट्रोप पंप चौक, बीरगांव-बंजारी धाम, धरसींवा, सिमगा, तिल्दा, खरोरा, संडी, पलारी, बलौदाबाजार व भाटापारा पहुंचेगा। 20 अप्रैल को भाटापारा, हिर्री, चकरभाठा, बिलासपुर, चांपा, सक्ती और 21 अप्रैल को रायगढ़, घरघोड़ा, लैलूंगा, कोतबा, कुनकुरी, दुलदुला व जशपुर पहुंचेगा।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.
Related Articles
राष्ट्रपति के प्रवास की तैयारी राजभवन में हुई बैठक में तैयारियों के संबंध में दिए गए दिशा निर्देश..
October 11, 2024
नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी में पैर गवाने वाले नक्सल पीड़ितों को मिला कृत्रिम पैर का संबल..
October 11, 2024
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को महानवमी की बधाई दी
October 11, 2024