रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (ज) के प्रवक्ता और मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने कांग्रेस में प्रवेश कर लिया है… साथ ही सुब्रत डे और इस्माइल अहमद ने भी जनता कांग्रेस का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.