छत्तीसगढ़ / कमांडर वर्गीश की मौत के बाद बौखलाए नक्सलियों ने फेंके पर्चे
दंतेवाड़ा : बीते दिनों नक्सलीयो और सुरक्षाबलो के बिच हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर वर्गीश की मौत के बाद बौखलाए नक्सलियों ने गाटम और कटेकल्याण के बीच पुलिया के पास भारी मात्रा में पर्चे फेंके है .. नक्सली पर्चे मिलने के बाद पुलिस ने अंदेशा लगया है कि नक्सली पुलिया के आस पास कही छुपे हुए है …
बता दे कि जिले के दुवालीकरका के जंगलो में DRG और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी| इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गये थे| इसमें से एक 5 लाख का इनामी नक्सली मलंगिर एरिया कमेटी का सदस्य व छात्र संगठन अध्यक्ष IED एक्सपर्ट वर्गीश और दूसरी उसकी महिला साथी नक्सली एनकाउंटर में ढेर हो गये थे| नक्सलियों का तीसरा साथी मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा जिले अस्पताल रेफर किया गया| मुठभेड़ स्थल से एक भरमार और 315 बोर की बंदूक बरामद की गई थी |