BREAKINGछत्तीसगढ़

प्रमोद : बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर के कांग्रेस में आने से हम मजबूत होंगे

रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने शुक्रवार को रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सघन जनसंपर्क कर राजधानीवासियों से आशीर्वाद लिया। दुबे ने लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी खिलेश्वर साहू के कांग्रेस पार्टी प्रवेश करने और लोकसभा चुनाव में समर्थन देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। खिलेश्वर साहू के कांग्रेस प्रवेश के अवसर पर पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला, विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे, सतनाम पनाग उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रमोद दुबे ने कहा कि खिलेश्वर साहू के कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। कांग्रेस का लक्ष्य हर नागरिक को सम्मानपूर्ण जीवन की सौगात देना है। मुझे विश्वास है कि इस लक्ष्य को पाने में खिलेश्वर साहू के अनुभव और कर्मठ स्वभाव का हमें पूर्ण लाभ मिलेगा।

प्रमोद दुबे ने अपने आज के जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत सुन्दर नगर में, सारथी चौक,आमापारा से शुरू की। जनसंपर्क के दौरान दुबे छोटे फुटकर व्यवसायियों से मिले। व्यापारियों ने जीएसटी के चलते व्यापार करने में हो रही समस्याओं के बारे में बताया। एसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ने जैतू साव मठ पहुंचकर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। विवेकानंद आश्रम बुनकर सोसायटी, ढीमर पारा, फूल चौक- आरडीए बिल्डिंग, तात्या पारा चौक , राम सागर पारा, स्टेशन चौक, मछली तालाब गुढ़ियारी, पीली बिल्डिंग, फाफाडीह, गुढ़ियारी, डब्लू आरएस कालोनी भनपुरी, फ़ोकट पारा मंडी , गायत्री नगर, पचपेड़ी नाका चौक, गुरुमुख नगर, अमलीडीह बस्ती, सिद्धार्थ चौक, फायर ब्रिगेड चौक, बुधेश्वर मंदिर चौक, श्याम टाकिज चौक, दूधाधारी मठ , बुढापारा हनुमान मंदिर क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान प्रमोद दुबे के साथ गिरिश दुबे जिलाध्यक्ष रायपुर व रायपुर के सभी ब्लॉक अध्यक्षगण माधव साहू, सहदेव व्यवहार, नवीन चन्द्राकर, प्रशांत ठेंगड़ी, सुमित दास, सुनीता शर्मा, देव् कुमार साहू,अशोक ठाकुर, दाऊलाल साहू, कामरान अंसारी, अरुण जंघेल, सुनील भुवाल, सुरेश उपाध्याय, अमित मिश्र, संजीव यादव, राजा ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर, अमिताभ दुबे, दिनेश पांडेय, नीरज पांडेय, देव यादव, सोहन शर्मा, नवीन लाजरस, प्रगति बाजपेयी, छाया खरे, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button