छत्तीसगढ़राजनीतीरायपुर

रायपुर : हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का मेगा रोड शो

छत्तीसगढ़ : रायपुर 20 अप्रेल सैकड़ों गाड़ियों और हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का मेगा रोड शो राजधानी रायपुर में हुआ। संध्या एकात्म परिसर से वरिष्ठ नेताओं की अगुआई में भाजपा ध्वज लहराते हुए, भारत माता की जय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयकारे लगाते हुए काफिला आगे बढ़ा। रथ में सवार रायपुर दक्षिण विधायक एवं लोकसभा चुनाव के संचालक बृजमोहन अग्रवाल माइक संभाले हुए थे। वे कार्यकर्ताओं संग नारे लगाते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को अपना वोट देने का आग्रह कर रहे थे।इस रोड शो में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह,पूर्व सांसद रमेश बैस,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,पूर्व मंत्री राजेश मूणत,देवजी भाई पटेल,लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी, मोतीलाल साहू,अशोक बजाज, सच्चिदानंद उपासने, जिला भाजपा अध्यक्ष राजीव अग्रवाल,श्रीचंद सुंदरानी,सुभाष तिवारी,संजय श्रीवास्तव,छगन मूंदड़ा,मोहन एंटी,केदारनाथ गुप्ता,निगम सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा,सूर्यकांत राठौर,डॉ सलीम राज,किशोर महानंद,मीनल चौबे,रामकृष्ण धीवर, मिर्जा एजाज बेग,संजू नारायण सिंह,शैलेन्द्री परगनिया,राजेश पांडे आदि उपस्थित थे। इस रोड शो का चला जगह पर जनता द्वारा स्वागत किया गया।
यह रोड शो जो जेल रोड होते हुए देवेंद्र नगर चौक,पारस नगर, कपड़ा मार्केट चौक, पंडरी रोड, अवंति बाई चौक,अशोका टावर चौक,गायत्री नगर,अवंति विहार रोड, तेलीबांधा मेन रोड,गुरुद्वारा रोड, श्याम नगर,नेताजी चौक,रिंग रोड,विजेता काम्प्लेक्स,राजेन्द्र नगर,द्रोणाचार्य स्कूल,केनाल रोड, लालपुर,एमएमआई चौक,पचपेड़ी नाका,सिद्दार्थ चौक,नेहरू नगर चौक,कालीबाड़ी चौक, बिजली आफिस चौक,श्याम टाकीज चौक,बूढ़ेश्वर चौक, पुरानी बस्ती,लिली चौक,लाखे नगर चौक,सारथी चौक, आज़ाद चौक,तात्या पारा चौक,बढ़ाई पारा, रामसागर,राठौर चौक,तेलघानी नाका चौक,शुक्रवारी बाजार, गुडयारी पड़ाव, श्रीनगर,पैराडाइज होटल, खमतराई,डब्लूआर एस कालोनी, फाफाडीह, मौदहापारा,जय स्तंभ, कोतवाली,सत्तीबाजार,कंकाली हॉस्पिटल,तात्यापारा चौक,शारदा चौक होते हुए भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में समाप्त हुआ।
●महिलाओं ने उतारी आरती भाजपाइयों के माथे लगा विजय तिलक●
इस रोड शो के दौरान शहर की विभिन्न क्षेत्रों में मातृ शक्तियों ने भाजपाईयों का अभिनंदन किया। जगह जगह पर पुष्प वर्षा की गई। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी सहित प्रमुख भाजपा नेताओं की आरती उतारकर उनके माथे उन्होंने विजय तिलक लगाकर जीत के लिये शुभकामनाएं दी।
भगवा पगड़ी में नजर आयी भाजपा महिला मोर्चा
रायपुर जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष शैलेन्द्री परगनिया के नेतृत्व में रोड शो में शामिल होने आई महिलाये भगवा पगड़ी पहने हुए रोड शो की अगुआई कर रही थी।
युवा मोर्चा लगा रहे थे जोशीले नारे
रायपुर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता इस रोड शो में काफी जोश में नजर आ रहे थे।जिला अध्यक्ष राजेश पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों बाइक सवार भाजपा के युवाओं द्वारा लगाए जा रहे मोदी -मोदी,अबकी बार फिर मोदी सरकार, नमो अगेन के नारों से आकाश गुंजायमान हो रहा था।

source by hns24n

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button