रायपुर/21 अप्रेल 2019 आज रायपुर के विधानसभा में काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के विधानसभा में चंदनडीह से टाटीबंध में गुरुद्वारे में मत्था टेक ऐतिहासिक मेगा रोड शो की करी शुरुवात चौक चौराहे पर कार्यकर्ताओ ने किया जोशीला स्वागत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी एक झूठी ओर मक्कार पार्टी है गरीब विरोधी सरकार है बीजेपी ने उद्योगपतियों को भारत से बाहर विदेश भेजकर इसे साबित कर दिया आज 5 साल के कार्यकाल में आजतक बीजेपी ने अपना एक भी वादा पूरा नही किया अपितु बीजेपी धर्म की, जाती की राजनीति में उतर आई है काँग्रेस एक पारदर्शी सरकार है जो कहती है उसे करती है हमने भी जो कहा हमने उसे पूरा किया चाहे किसानों का कर्जा माफ हो या बिजली बिल हाफ हो हमने किसानों का कर्जा माफ कर अपने वादों को पूरा करने की तरफ कदम बढ़ाया है आज आप सबलोग के बिजली बिल आधा आना शुरू होगया ओर चुनाव के बाद आचार संहिता के बाद प्रत्यक कार्ड धारी को 35 किलो चावल लगातार मिलेगा। काँग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि बीजेपी गरीब विरोधी पार्टी है छत्तीसगढ़ में काँग्रेस की सरकार बनते ही बीजेपी ने केंद्र से आने वाले चावल पर रोक लगाकर अपनी गरीब विरोधी मानसिकता प्रदर्शित किया है इस सबके लिए काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने गरीबो को शशक्त बनाने के लिए 20% गरीब परिवार को सालाना 72000 रुपये, महीने का 6000 रुपये देने की घोषणा किये है इससे हर परिवार शशक्त ओर मजबूत होगा अब कोई गरीब परिवार भूखा नही सोएगा काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे ने मुख्यमंत्री के साथ रोड शो करते हुए कहा कि आज इसबार रायपुर लोकसभा की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है आज पूरी जनता काँग्रेस के साथ है और इस बार रायपुर लोकसभा से काँग्रेस का ही सांसद बनेगा जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया मुझे पूरा यकीन है इस बार काँग्रेस की सरकार बनेगी ओर दिल्ली में काँग्रेस का सांसद छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा।रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने बताया कि बीजेपी की कोई रणनीति नही कोई सीमित या समय नही की इस समय तक हम ये काम करेंगे जबकि काँग्रेस की स्पस्ट नीति और समय है काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 31 मार्च 2020 तक 24 लाख बेरोजगार युवको को रोजगार देने का वादा किया है ।रायपुर दक्षिण के छाया विधायक कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी ने युवाओ को रोजगार तो नही दिया बल्कि रोजगारो को बेरोजगार करने का काम किया है आज नोटबंदी एवं जीएसटी से एक लाख दस हजार से अधिक रोजगारो को बेरोजगार करने का काम बीजेपी की सरकार ने किया है रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज चंदनडीह में अलग अलग समाज के लोगो ने भूपेश बघेल एवं काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे का किया जोरदार स्वागत इसके उपरांत टाटीबंध गुरुद्वारे में मत्था टेक कर मेगा रोड शो किये रोड शो के पूर्व टाटीबंध गुरुद्वारे में बसपा के भोजराज गोरखेड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के उपस्थिति में काँग्रेस प्रवेश किया ,भूपेश बघेल ने भोजराज गोरखेड़े को कांग्रेस का गमछा एवं फूल माला देकर काँग्रेस प्रवेश कराया इसके पश्चात गुरुद्वारे से मोहबा बाजार,कोटा,रामनगर,तेलघानी नाका,रामसागर पारा,स्टेशन,फाफाडीह,पंडरी कपड़ा मार्केट,अवंति बिहार होते हुए शंकर नगर,कालीबाड़ी,बूढ़ापारा,श्याम टाकीज,पुरानी बस्ती से होते हुए आजाद चौक पर समाप्त हुई इसके पश्चात शहर एवं ग्रामीण अध्यक्ष गिरीश दुबे,नारायण कुर्रे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समापन की घोषणा किये एवं कार्यकर्ताओ से जनता से प्रमोद दुबे को अधिक मतो से विजय बनाने की अपील किया गया आज के इस रोड शो में काँग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सभी वार्डो में बड़ी संख्या में वहा की जनता उपस्थित हुए।
