
रायपुर। आज श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की पहली वर्षगांठ है।विगत वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार 22 जनवरी को पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मेष लग्न और अभिजीत मुहूर्त में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा का कार्य अयोध्या में पूरा हुआ था। तब पूरा देश,हर शहर,हर गांव,हर मोहल्ला,हर घर राममय हो गया था। घरो-घर झंडे और तोरण लगाये गए थे। राजधानी के सबसे बड़े श्रीराम मंदिर को छोड़कर,अन्य जगहों पर आज पहली वर्षगांठ पर वैसा भक्ति जलसा दिखना तो दूर औपचारिकता निभाते हुए भी नहीं दिखे लोग। ये बात हम अपने ही शहर रायपुर की कर रहे हैं। कुछ एक जगहों पर भंडारे का आयोजन जरूर किया गया था। आमापारा चौक पर झंडा तोरण की दुकान सुबह से सजाकर बैठने वाले विक्रेता ने नाम न छापने की शर्त पर बड़ी मायूसी से कहा एक भी झंडा आज नहीं बिका,जबकि पिछली बार मांगने पर भी वे झंडा नहीं दे पा रहे थे,यही है हमारी विडंबना। प्रभु श्रीराम सब पर कृपा बरसाते रहें।
