छत्तीसगढ़
दुर्ग : ड्रायर के नीचे दबे तीन लोगों की मौत, 18 घंटे बाद निकाला गया शव
दुर्ग। दुर्ग के समोदा स्थित संत हरदास राइस मिल में रविवार को हुए हादसे में मलबे के नीचे दबे तीनों लोगों की मौत हो गई है। घटना के लगभग 18 घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम ने मलबे के नीचे दबे तीनों शवों को बरामद कर लिया है।
मृतकों में मिल मालिक का बेटा रवि केशवानी, और दो मिल के कर्मचारी उपेन्द्र मुखिया और श्याम मेहता है। तीनों का शव ड्रायर के नीचे दबे मिला। रविवार को सुबह 11ः30 बजे के आस-पास मेंटेनेंस के दौरान हादसा हुआ था, मिल का ड्रायर नीचे गिर गया था।
घटना की सूचना के बाद पुलिस, एसडीआरएफ औऱ जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद बचाव कार्य शुरु किये गए, लेकिन ड्रायर में धान भरे होने और एक दूसरे से कनेक्ट होने की वजह से उसे हटाने में काफी दिक्कतें पेश आई थी।