रायपुर. छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर आईने की राजनीति शुरू हो गई। इस बार छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गुलाबी रंग का आईना भेजते हुए लोकसभा चुनाव में मिली हार पर तंज किया। जोगी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी। इसमें कहा है कि भेजे गए आईने में सरकार की सही तस्वीर दिखाई देगी।
अमित जोगी ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लिए ट्वीट
दरअसल, विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने 15 साल बाद सत्ता से दूर रहने के बाद शानदार वापसी की थी, लेकिन पांच माह बाद ही हुए लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा। सबसे बड़ा झटका कांग्रेस को दुर्ग सीट पर ही लगा। जहां से प्रदेश में भाजपा ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
अमित जोगी ने लिखा- आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना भेंट किया था,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की ओर से मैं आपको गुलाबी आईना भेज रहा हूं। इसमें आपको अपनी सरकार की सही तस्वीर जो पाटन समेत प्रदेश की जनता ने कल आपको दिखा दी हैं,दिखेगी। विधानसभा चुनावों में तीन चौथाई बहुमत से सत्ता में आई कांग्रेस को लोकसभा में राज्य की 11 में से महज दो सीटे ही हासिल हुई हैं।
छत्तीसगढ़ में आईना राजनीति नई नहीं
छत्तीसगढ़ में आईना राजनीति नई नहीं है। इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे के तौर पर आईना भेजा था।