भिलाई । दुर्ग से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के काफिले की दो गाड़ियां आपस में टकरा गईं। सूत्रों के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक एक गाय सड़क पर आ गई और उसे बचाने की कोशिश में गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हालांकि, इस घटना में मुख्यमंत्री की गाड़ी बाल-बाल बच गई है, जबकि काफिले की दो अन्य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सूत्रों ने बताया कि यह घटना जिला अस्पताल दुर्ग के सामने हुई, जब मुख्यमंत्री साय एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दुर्ग पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुर्ग में 22 करोड़ 97 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव, दुर्ग सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव और दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
गाय को बचाने के प्रयास में हुई इस घटना में बड़ा हादसा टल गया, हालांकि काफिले की दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मुख्यमंत्री साय सुरक्षित हैं, और कार्यक्रम के बाद स्थिति सामान्य हो गई है।