EOW की टीम दोहपर को करीब 2 हजार से ज्यादा पन्नो का चालान लेकर कोर्ट पहुंची थी। इस दौरान चारों आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया था। वही इस मामले में अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।गौरतलब है कि EOW की टीम ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर के धनेली स्थित जमीन से डूप्लीकेट होलोग्राम की कई रोल अधजले हालत में जब्त की थी। साल 2019 से 2022 तक सरकारी दुकानों से अवैध शराब डूप्लीकेट होलोग्राम लगाकर अनवर ढेबर एवं उसके सिंडिकेट द्वारा अवैध रूप से बेचकर शासन को करोड़ों की आर्थिक नुकसान पहुंचाया था।
धनेली स्थित जमीन पर अनवर ढेबर, अरविंद सिंह एव सिडीकेट के अन्य व्यक्तियों द्वारा फर्जी होलोग्राम को नोएडा से लाकर रखा जाता था।और डिस्लरियों को वितरण खाली शीशियों डिस्लरों को सप्लाई तथा अवैध शराब (पार्ट बी) के बिकी से प्राप्त कमीशन का संग्रह किया जाता था।
EOW ने बताया कि साल 2022 में ईडी की रेड के डर से अनवर ढेबर एवं अरविन्द सिंह के कहने पर बचे हुए डुप्लीकेट होलोग्राम को नष्ट किया गया था जिसकी सूचना होने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने गवाहों के समक्ष जेसीबी से 6 फीट जमीन खुदवाकर, नकली होलोग्राम को जप्त किया गया था।