BREAKINGछत्तीसगढ़

शानदार पुलिसिंग के लिए पुलिस अफसरों का पहली बार सम्मान : IG आनंद छाबड़ा सहित 5 DIG और चार SP हुए सम्मानित … चार बेस्ट इन्वेस्टिगेशन के लिए 3 SP को अवार्ड

रायपुर : पुलिसिंग के क्षेत्र शानदार काम के लिए डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज तीन एसपी सहित 11 सीनियर आईपीएस अफसरों को सम्मानित किया। सुझबूझ और त्वरित कार्रवाई कर वारदातों को सुलझाने वाले तीन एसपी सहित पुलिसिंग के अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर काम के लिए DIG और आईजी स्तर के भी कई अफसरों को सम्मानित किया गया। जिन अफसरों को सम्मानित किया गया है, उनमें बालोद एसपी एमएल कोटवानी, एसपी नीतू कमल और दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय के साथ-साथ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाने वाले रायपुर आईजी आनंद छाबड़ा, नक्सल डीआईजी सुंदरराज पी, इंटेलिजेंस डीआईजी अजय यादव, नक्सल डीआईजी देवनाथ को सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले SIB एसपी डी रविशंकर, ओपी पाल, संजीव शुक्ला को भी सम्मानित किया गया।

डीजीपी की तरफ से पुलिस अफसरों का मनोबल बढ़ाने और उनके कामों की सराहना के लिए इंद्रधनुष योजना शुरू की गयी है।

बेहतर कार्य करने वाले इन कर्मचियों को DGP ने किया सम्मानित:-

1- मामला- रायपुर में 76 लाख की नकबजनी के लिए नीतू कमल को पुरस्कार- फरवरी महीने में रायपुर के सिद्धार्थ चौक के एक ज्वेलर्स के दुकान से 76 लाख की चोरी की घटना को तत्कालीन एसपी नीतू कमल ने जिस अंदाज में सुलाझाया, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ था। आज इस मामले में DGP ने एसपी नीतू कमल सहित पूरे टीम को सम्मानित इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया।

2- मामला- लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार- दुर्ग पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने जिस तत्परता के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकद के साथ-साथ हथियार भी बरामद किया गया। डीजीपी अवस्थी ने इसके लिए दुर्ग एसपी प्रखर पांडे सहित ASP रोहित सिंह, निरीक्षक गौरव तिवारी और पूरी टीम को सम्मानित किया।

3- मामला- आंचल यादव मर्डर का खुलासा- बालोद के गुरुर थाना क्षेत्र में 26 मार्च 2019 को हुए हाईटेक हत्याकांड का खुलासा पुलिस टीम के लिए बड़ी उपलब्धि रही। इस मामले में पुलिस ने घटना महज कुछ दिनों में ही आँचल यादव के भाई सिद्धार्थ और उनकी माँ को गिरफ्तार किया। इस उपलब्धि के लिए एसपी एमएल कोटवानी सहित उनकी पूरी टीम को किया गया सम्मानित…

4-मामला- पाटन में ज्वेलर्स मर्डर मामला- दुर्ग के पाटन में ज्वेलर्स हरिप्रसाद देवांगन का अपहरण व हत्या मामले को सुलझाने के लिए लेकर दुर्ग एसपी प्रखर पांडेय सहित पूरी टीम को सम्मानित किया गया। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ज्वेलर्स के अपहरण व हत्या में शामिल नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। ये घटना भी इसी साल फरवरी की थी। फिरौती के लिए अपहरण किया गया था, लेकिन अपहर्ता ने पहचान हो जाने के डर से पूरी वारदात को अंजाम दे दिया।

source by npg

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button