हेयर फॉल की छुट्टी करके बालों में नई जान डाल देगी ये होममेड बोटॉक्स क्रीम, ये है बनाने का तरीका

दलता मौसम, बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और भोजन में पोषक तत्वों की कमी की वजह से बाल अकसर बेजान और रूखे होकर टूटने लगते हैं। हेयर फॉल आजकल हर दूसरे व्यक्ति के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है। हेयर फॉल रोकने के लिए लोग पार्लर जाकर कई महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने से भी परहेज नहीं करते हैं, लेकिन चिंता की बात यह है कि यह समस्या कुछ दिन बाद वापस लौटकर आ जाती है। ऐसे में अगर आप आप भी अपने झड़ते रूखे बालों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो बालों पर लगाएं ये होममेड नेचुरल हेयर बोटॉक्स क्रीम। बता दें, हेयर बोटोक्स बालों को दिया जाने वाला एक डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट है, जो क्षतिग्रस्त बालों के क्यूटिकल्स को केराटिन जैसे फिलर घटक से कोट करके बालों के हर स्ट्रैंड को मजबूती देने में मदद करता है। यह ट्रीटमेंट बालों की बनावट को निखारता है, उन्हें जड़ों से पोषण देते हुए उन्हें घना बनाता है। आइए जानते हैं कैसे बनाएं होममेड नेचुरल हेयर बोटॉक्स क्रीम।
होममेड नेचुरल हेयर बोटॉक्स क्रीम बनाने की तरीका-
एक पैन में 1 कप पानी उबालने के लिए रखें। अब इस उबलते पानी में 2 बड़े चम्मच अलसी के बीज डालकर लगभग 10 मिनट तक इन बीजों को पानी में उबालने दें। इस बीच पीनी को बीच-बीच में चलाते रहे। अब इस पानी को पतली छलनी या कपड़े की मदद से छानकर ठंडा होने के लिए रख दें। इसके बाद एक कटोरे में 1 बड़ा चम्मच अरंडी का तेल, 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर और 1 बड़ा चम्मच करी पत्ता पाउडर मिलाएं। अब पहले से ठंडा किया हुआ अलसी का जेल कटोरे में डालकर सभी चीजों को ब्लेंडर में पीसकर उसका एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें।
बालों पर कैसे लगाएं हेयर बोटॉक्स क्रीम-
हेयर बोटॉक्स क्रीम बालों पर लगाने के लिए सबसे पहले अपने बालों को दो भागों में बांटकर हेयर मास्क को स्कैल्प पर लगाएं। हेयर मास्क लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि इसे आपको बालों की पूरी लंबाई में समान रूप से फैलाते हुए लगाना है। इसके बाद लगभग 30 मिनट तक इस जेल को बालों पर लगा रहने दें। इसके लिए आप अपने बालों को शॉवर कैप से ढक लें। जब बालों पर लगा जेल सूख जाए तो बालों को गुनगुने पानी और शैम्पू की मदद से अच्छी तरह धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में एक बार इस हेयर पैक का इस्तेमाल करें।
हेयर बोटॉक्स क्रीम के फायदे-
हेयर बोटॉक्स क्रीम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अलसी के बीज में ओमेगा-3 फैटी एसिड और विटामिन ई होता है, जो बालों को नमी देकर उनका टूटना कम करता है। जबकि क्रीम में यूज होने वाला कैस्टर ऑयल बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करता है। आंवला पाउडर में मौजूद विटामिन सी बालों के पोर्स को मजबूत बनाकर हेयर ग्रोथ को प्रमोट करता है। जिससे समय से पहले ग्रे हेयर की समस्या नहीं होती है। इसके अलावा हेयर बोटॉक्स क्रीम में इस्तेमाल होने वाला करी पत्ता पाउडर एंटीऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड से भरपूर होता है, जो हेयर फॉल रोककर बालों की जड़ों को मजबूत बनाने का काम करता है।
