Uncategorizedइंडियाछत्तीसगढ़मनोरंजन

छत्तीसगढ़ी फिल्म “संगी रे लहुत के आजा” का आज पोस्टर विमोचन किया गया*

*छत्तीसगढ़ी फिल्म “संगी रे लहुत के आजा” का आज पोस्टर विमोचन किया गया*

oplus_1048576

छत्तीसगढ़ही फिल्म के भीष्म पितामह सतीश जैन निर्देशक… मोर छईहा भुइया के संगीत निर्देशक रहे बाबला बागची
के द्वारा निर्देशित वहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी फिल्म जिस फिल्म का सबको बेसब्री से इंतजार था “संगी रे लहूत के आजा” आज तुलसी विवाह के पावन अवसर पर फिल्म के पोस्टर विमोचन किया गया जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म के भीष्म पितामह और फिल्म के डायरेक्टर बाबला बागची के गुरु और गॉडफादर श्री सतीश जैन के करकमलों से विमोचन हुआ सतीश जैन प्रोडक्शन ऑफिस भठागांव रायपुर में । पोस्टर विमोचन के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतीश जैन , बाबला बागची ,प्रकाश अवस्थी, पुष्पेंद्र सिंह, योगेश अग्रवाल ,पूरन किरी, क्रांति दीक्षित, मयंक रायकर, नितेश झा, सुशांत शर्मा, गीता के उपस्थिति में गरिमामई और शानदार तरीके से संपन्न हुआ। फिल्म 3 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है
सतीश जैन ने बताया कि इस फिल्म में एक छत्तीसगढ़ी कलाकार का संघर्ष देखने को मिलेगा और इसके गाने भी सुपर डुपर हिट होने वाला है इस फिल्म में सतीश जैन ने भी एक्टिंग की है
बाबला बागची ने बताया कि ये फिल्म एक कलाकार की संघर्ष और प्रेम की कहानी है जो कि मुंबई से लेकर छत्तीसगढ़ तक की एक छत्तीसगढ़ी कलाकार की कहानी को दर्शाता है बाबला बागची ने कहा कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी क्योंकि इस फिल्म में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। यह एक बेहतरीन फिल्म है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button