बस्तर: अवगत होकि लोकसभा चुनाव के उपरांत संगठन को मजबूती प्रदान करने व चुनाव समीक्षा हेतु शिवसेना के युवानेता अरुण पाण्डेय् १५ मई से लगातार दौरे पर हैं। अपने भ्रमण के प्रथम चरण में उन्होने कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव जिलों में बैठके लिया व कार्यकर्ताओं में जोश फूंका है। श्री पाण्डेय् के भ्रमण उपरांत इन जिलों के शिवसैनिकों में सक्रियता देखने कोमिल रही है।
वही अपनी यात्रा के दुसरे चरण में शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् कल बस्तर जिले में प्रवेश कर चुके हैं, यहां उन्होने युवासेना के कार्यकर्ताओं से बैठक उपरांत बस्तर लोकसभा से शिवसेना सांसद पद के प्रत्याशी सरगिम कवासी जी के निवास पर जाकर उनसे मुलाकात किया।
गौरतलब होकि सरगिम कवासी शिवसेना के द्वारा विधानसभा व लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले नेता साबित हुये हैं, वर्तमान में लोहण्डीगुड़ा के विधायक दीपक बैज की सीट खाली होने के कारण वहां उपचुनाव की सुगबुगाहट है।
भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों के पास लोहण्डीगुड़ा विधानसभा के लिये कोई लोकप्रिय चेहरा नही है अतः दोनों दलों द्वारा सरगिम कवासी से मेल मुलाकात करके अपने दल में प्रवेश कराने की जुगत बनाया जा रहा है।
अवगत होकि सरगि कवासी आदीवासी महासभा के जिला उपाध्यक्ष व कोया जनजाती समाज के अध्यक्ष हैं उन्हे अपने विधानसभा क्षेत्र में ३० से अधिक ग्राम सरपंच व पंचों का समर्थन भी प्राप्त है।
शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् ने पूर्व चुनाव की समीक्षा करते हुये लोहण्डीगुड़ा में विधायक पद पर उपचुनाव हेतु तैयारी
करने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त सुत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख धनंजय सिंह परिहार आगामी माह में लोहण्डीगुड़ा विधानसभा पर सरगिम कवासी के लिये जनसमर्थन जुटाने स्वयं पहुंचेंगे।